52
LIC का IPO आज, यानी सोमवार को बंद हो रहा है। निवेशक आज शाम 5 बजे तक इसमें निवेश कर सकते हैं। आज दोपहर 1 बजे तक यह 2 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें बिक्री के लिए उपलब्ध 16 करोड़ 20 लाख 78 हजार 067 शेयरों की तुलना में 30 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां आ चुकी हैं। पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व कैटगरी में सबसे ज्यादा बोलियां मिली हैं। इस कैटगरी में यह 5.04 गुना सब्सक्राइब हुआ है। LIC के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 3.79 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.59 गुना सब्सक्राइब हुआ है। सेबी नियमों के मुताबिक किसी भी कंपनी के इक्विटी शेयर केवल डीमैट रूप में ही आते हैं। इसलिए कोई भी, चाहे पॉलिसी होल्डर्स हो या रिटेल निवेशक, उसके पास एक डीमैट खाता होना जरूरी है।