दिल्ली महानगर पालिका (MCD) ने आज शाहीनबाद इलाके में अतिक्रमण हटाने की रणनीति बनाई है

by sadmin

नई दिल्ली    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण हटाओ मुहीम जारी है। ताजा खबर यह है कि दिल्ली महानगर पालिका (MCD) ने आज शाहीनबाद इलाके में अतिक्रमण हटाने की रणनीति बनाई है। भारी पुलिस बल के बीच एमसीडी का अमला पहुंच चुका है। हालांकि यहां लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहा है कि 15 साल से यही स्थिति है, तो एमसीडी अभी क्यों कार्रवाई कर रही है। कुछ लोगों धरने पर बैठ गए और सरकार व भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस बीच, Shaheen Bagh में अतिक्रमण की कार्रवाई तत्काल रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई, जिसे सुनने से सर्वोच्च अदालत ने खारिज कर दिया। इससे पहले जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिससे स्वीकार कर स्टे लगा दिया गया था। एमसीडी की टीम और पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस भी सख्त है और लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई का रास्ता साफ किया जा रहा है। कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता भी पहुंच चुके हैं और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। आप विधायक अमानतुल्लाह खान का कहना है कि जो अवैध निर्माण था, उसे तोड़ा जा चुका है। इसलिए अब यह कार्रवाई गलत है।

Related Articles

Leave a Comment