छ.ग. राज्य के सभी जिलों के जिला समन्वयक एवं उपअभियंता किया जा रहा है ग्राम पंचायत पतोरा में बने फिकल स्लज ट्रिटमेंट प्लांट का भ्रमण कार्यालय राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), वा रायपुर द्वारा फिकल स्लज ट्रिटमेंट विषय पर एक दिवसीय दो राज्य स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में दिनांक 05 मई को दुर्ग संभाग, रायपुर संभाग एवं बिलासपुर संभाग के सभी जिले तथा दिनांक 06 मई को सरगुजा एवं बस्तर संभाग के सभी जिलों के जिला समन्वयक/सलाहकार तथा उपअभियंता, ग्रा.यां.से प्रतिभाग किया गया। समस्त जिलों से आये प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत पतोरा में निर्मित एफ.एस.टी.पी. प्लांट का भ्रमण कराया गया। सभी प्रतिभागियों को अश्वनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग द्वारा फिकल स्लज ट्रिटमेंट प्लांट के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह प्लांट के स्थल निरीक्षण में आप सभी इसकी कार्य प्रणाली एवं तकनीक के संबंध में विस्तार पूर्वक समझे। आप अपने जिलों में जाकर इसमें कई नये मॉडल और तकनीक में परिवर्तन कर नया इनोवेशन कर सकते हैं। यह वर्तमान की अत्यंत आवश्यक इकाई है, जिसे शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बनाया जाना अनिवार्य होता जा रहा है। एफ.एस.टी.पी. प्लांट के साथ ही ग्राम पंचायत पतोरा में एस.एल. डब्ल्यू.एम. अंतर्गत किये गये सभी कार्यों जैसे सेग्रीगेशन वर्कशेड निर्माण, त्री-स्तरीय जल शुद्धिकरण संयंत्र, सोख्ता गड्ढा निर्माण, वर्मी नाडेप टेंक, सामुदायिक शौचालय आदि का अवलोकन प्रतिभागियों द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत पतोरा भ्रमण के पश्चात् सभी प्रतिभागियों कोे जिला पंचायत संशाधन केन्द्र (डी.पी. आर.सी.) में राज्य कार्यालय से आये रूपेश राठौर, श्रीमती अभिलाशा आनंद, राज्य समन्वयक एवं जितेन्द्र कतरे, विशाल कतरे, सचिन ताजने, वाटरएड द्वारा एफ.एस.टी.पी. निर्माण के तकनीकी पहलुओं के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम पंचायत पतोरा भ्रमण के दौरान मनीष साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पाटन, जागेश्वर कुमार, अनुविभागीय अधिकारी, ग्रा.यां.से, श्रीमती अंजीता गोपेश साहू, सरपंच, जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) दुर्ग एवं वाटरएड की टीम आदि उपस्थित रहे।
708