निगम आयुक्त ने प्रशासनिक कसावट लाने वैशालीनगर जोन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

by sadmin

निगम आयुक्त ने प्रशासनिक कसावट लाने वैशालीनगर जोन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
कर्मियों से कहा- समय-सीमा में निपटाए आवश्यक कार्य, लापरवाही मिलने पर दी कार्रवाई की चेतवानी
निगम कार्यालयों में शनिवार को भी आधार कार्ड की सेवा केंद्र खुले रखने दिए निर्देशभिलाई/ प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने नगर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वें ने जोन 2 वैशाली नगर कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जोन के कर्मचारियों से पेंडिंग कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। सभी कर्मियों को आवश्यक मुलभूत एवं लोक सेवा तथा नागरिकों से सीधे जुड़े हुए कार्यों को निर्धारित समय सीमा में निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन एवं अन्य प्रकार के इसी तरह के पेंशन आदि के प्रकरणों को जल्द निपटान के लिए कहा। आयुक्त ने कर्मियों की हाजिरी पंजी का भी अवलोकन किया। साथ ही निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से कार्यालय आने के कड़े निर्देश दिए हैं। जोन आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि देर से पहुंचने वाले कर्मियों पर आवश्यक कार्यवाही करें। आयुक्त ने वैशाली नगर क्षेत्र में स्थित लोकसेवा केंद्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जरूरी सेवाओं की भी जानकारी ली आधार कार्ड बनाने पहुंचे हितग्राहियों से पूछा कि आधार कार्ड कितने समय में बनाकर दिया जा रहा है। लोकसेवा केंद्र में जाकर जानकारी ली कि आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं पेंशन आदि के कितने लंबित प्रकरण है। उन्होंने कहा कि समय सीमा में लोक सेवा केन्द्र के कार्यों को हितग्राहियों को उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी जोन कार्यालयों व मुख्य कार्यालय में शनिवार को आधार कार्ड खुले रखकर सेवा देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment