100
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार से छह मई तक तीन दिनों के लिए बंगाल के दौरे पर रहेंगे। यहां सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करने के अलावा वे पार्टी नेताओं के साथ भी सांगठनिक बैठक करेंगे। अभी तक तय कार्यक्रम के अनुसार, शाह चार मई की रात को कोलकाता पहुंचेंगे। अगले दिन पांच मई को वह सबसे पहले उत्तर 24 परगना जिले के हिंगलगंज जाएंगे और वहां सीमा सुरक्षा बल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद उत्तर 24 परगना के हरिदासपुर में भी वह बीएसएफ के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और वहां एक संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे। वहां से शाह उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी जाएंगे और रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।