92
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में आज शाम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का सामना राजस्थान रायल्स के साथ होने जा रहा है। संजू सैमसन की टीम ने अब तक काफी अच्छा खेल दिखाया है और वह प्लेआफ की दावेदार नजर आ रही है। वहीं कोलकाता ने अच्छी शुरुआत के बाद लगातार पांच मैच में गंवाया और अब उसकी दावेदारी कमजोर पड़ चुकी है।
इस वक्त अंक तालिका पर नजर डालें तो कोलकाता की टीम जहां 9 मैच के बाद महज 3 जीत हासिल करने के बाद आठवें स्थान पर है। वहीं राजस्थान ने कोलकाता के उलट 9 मैच में से 6 जीते हैं और तीन हार के बाद टीम टाप चार में बनी हुई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच कोलकाता को हर हाल में जीत चाहिए। राजस्थान के लिए जीत उसको प्लेआफ के और करीब पहुंचाएगी।