अगर आपको बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, मई महीने की शुरुआत हो चुकी है और आज से लगातार चार दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मई 2022 का अवकाश कैलेंडर के अनुसार मई के महीने में पूरे 11 दिन बैंंक हॉलिडे है। गौरतलब है कि आरबीआई कैलेंडर के अनुसार मई महीने के पहले दिन यानी आज एक तारीख को मई दिवस के अवसर पर बैंक बंद हैं, आज महाराष्ट्र दिवस भी है। इसे अलावा कई राज्यों में कल दो मई को परशुराम जयंती के मौके पर बैंक अवकाश रहेगा। तीन और चार मई को इद उल फितर के मौके पर छुट्टी रहेगी। अगर आपको बैंक के लिए इस महीने घर से बाहर निकलना है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट पर नजर मार लेना आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा। आपको बता दें कि इस पूरे महीने कुल 11 दिन बैंक का कामकाज बंद रहेगा, हालांकि इन दिनों ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये छुट्टियां एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग भी हो सकती हैं, क्योंकि वे लिस्ट देशभर के राज्यों में अलग-अलग में मनाए जाने वाले त्योहार और राज्यों के हिसाब से तैयार होती है।
89
previous post