147
बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल हाल ही में माता-पिता बने हैं। अपनी बेटी का नाम उन्होंने त्विषा रखा है। उनकी बेटी आज 2 महीने की हो गई है। इस खास मौके पर आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शानदार फैमिली फोटो फैंस संग शेयर की है।तस्वीर में सिंगर अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल और बेटी त्विषा के साथ नजर आ रहे हैं। यह पहली बार है जब आदित्य ने श्वेता और त्विषा के साथ अपनी फोटो पोस्ट की है। त्विषा का जन्म इसी साल 24 फरवरी को हुआ था। तस्वीर को शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा, ‘दो महीने पहले हमारी खुशियों का छोटा बंडल, त्विषा इस दुनिया में आई। फोटो में श्वेता त्विषा को अपने हाथ में थामे नजर आ रही हैं। वहीं आदित्य अपनी पत्नी के पीछे बैठे हुए हैं।