93
मनोरंजन जगत में शादियों का सीजन चल रहा है। कुछ समय पहले ही बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधे हैं और अब साउथ इंडस्ट्री से भी ऐसी ही खबर आ रही है। साउथ इंडस्ट्री के पावर कपल डायरेक्टर विग्नेश शिवन और अभिनेत्री नयनतारा भी शादी की तैयारी में हैं। दोनों बीते छह साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं, दोनों एक-दूसरे के लिए प्यार दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं और अब दोनों से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नयनतारा और विग्नेश जल्द शादी कर सकते हैं।