बिलासपुर। जिले में ट्रक, बस, ट्रेन और लक्जरी कारों से गांजा की तस्करी हो रही है। कई मामलों में सड़क दुर्घटनाओं के कारण तस्कर पकड़े गए हैं। तस्कर आसानी से दूसरे राज्यों से गांजा लाकर शहर में खपा रहे हैं। इसके कारण कई क्षेत्र में नशेड़ियों को गांजा आसानी से मिल रहा है। गौरतलब है कि शहर के सकरी, कोतवाली, सिविल लाइन, सरकंडा, तारबाहर, तोरवा में नशेड़ियों को आसानी से गांजा मिल रहा है। जिले में बीते दिनों हुई कार्रवाई के बाद भी गांजा के कारोबारी सक्रिय हैं। नशे के छोटे कारोबारियों तक बड़े तस्कर आसानी से सप्लाई कर रहे हैं। आबादी के बीच किराना दुकान और पान ठेले की आड़ में गांजा बेचा जा रहा है। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है। गांजा के तस्कर ट्रक, बस, ट्रेन और लक्जरी कारों का उपयोग कर रहे हैं। कई मामलों में बाइक सवार भी गांजा की तस्करी पकड़े जा चुके हैं।
94
previous post
बिलासपुर मे पूरे दिन खुले रहेंगे गार्डन
next post