विमान के आसमान में डगमगाने की घटना पर हाई कोर्ट ने सेंट्रल सिक्योरिटी एजेंसी से मांगी रिपोर्ट

by sadmin

कलकत्ता हाई कोर्ट ने सेंट्रल सिक्योरिटी एजेंसी से इस बाबत विस्तार से रिपोर्ट मांगी है कि कुछ समय पहले वाराणसी से कोलकाता लौटते वक्त बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चार्टड विमान आसमान में कैसे डगमगाने लगा था। गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से अदालत को सूचित किया गया था कि इस घटना के पीछे कोई साजिश नहीं है। हाई कोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय की रिपोर्ट की सच्चाई की अच्छी तरह से जांच कर लेना चाहता है इसलिए अब सेंट्रल सिक्योरिटी एजेंसी से इस बाबत रिपोर्ट मांगी गई है। इस बाबत सेंट्रल सिक्योरिटी एजेंसी को दो हफ्ते का समय दिया गया है। मामले पर अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी।

Related Articles

Leave a Comment