दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में लू की चेतावनी

by sadmin

देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। गुजरात, दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री से अधिक बना हुआ है। गुजरात, बिहार, झारखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों में लू की स्थिति बरकरार रह सकती है। दिल्ली एनसीआर में आज आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा।दिल्ली में 28 अप्रैल से फिर लू चलेगी और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में तीन बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश व हिमपात की संभावना जताई गई थी, लेकिन बादल न बनने से यह पूरी नहीं हुई। अब मौसम विभाग ने 28 अप्रैल से हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है। उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच चिलचिलाती धूप बेहाल कर रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

Related Articles

Leave a Comment