बेमेतरा के स्काउट गाइड पर्वतारोहण शिविर पचमढ़ी में हुए शामिल

by sadmin

बेमेतरा.  भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्यमुख्याल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार भारत स्काउट्स एवम गाइड्स राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पचमढ़ी म. प्र. में राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवम आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन 17 अप्रैल से 21 अप्रैल 2022 तक किया गया है। जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री धनुष सिन्हा ने बताया कि शिविर में जिले से 26 गाइड, 21 स्काउट, गाइड प्रभारी 2, स्काउट 20 कुल 51 प्रतिभागी एडवेंचर शिविर में सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Comment