एयर इंडिया के बाद अब HLL लाइफकेयर लिमिटेड बिकेगी

by sadmin

एयर इंडिया के बाद मोदी सरकार एक और सरकारी कंपनी को बेचने की पूरी तैयारी कर ली है। बहुत जल्द एचएलएल लाइफकेयर की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनियों के हाथ में सौंप दी जाएगी। दरअसल, HLL लाइफकेयर लिमिटेड में सरकार अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है और अब रणनीतिक विनिवेश के तहत ये कंपनी निजी हाथों में चली जाएगी।लाइव मिंट की एक खबर के मुताबिक, भारतीय कंपनी समूह अडानी ग्रुप और पिरामल हेल्थकेयर  सार्वजनिक क्षेत्र की दवा कंपनी, एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड को खरीदने की दौड़ में शामिल हैं।सरकार जल्द ही पीरामल ग्रुप, अडानी ग्रुप, अपोलो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड सहित बोलीदाताओं से एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के लिए वित्तीय बोलियां मांगेगी।

Related Articles

Leave a Comment