84
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्रीय कर्मचारियों को बीते दिनों बड़ा तोहफा देते हुए उन्हें मिलने वाले डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर दी। जिसके बाद उनका महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया। इस बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जनवरी 2022 से लागू होगा। इस तोहफे के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्द ही कर्मचारियों को दोहरी खुशी दे सकती है।केंद्रीय कर्चमारी डीए में इजाफे के बाद अब एचआरए में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं। इसमें संभावना जताई गई है कि सरकार डीए के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस समेत अन्य भत्तों को भी बढ़ा सकती है।