योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपराधियों के खिलाफ शरू हुआ अभियान

by sadmin
Spread the love

योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद से अपराधियों  के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान में सबसे पहले निशाने पर हैं नाबालिग बच्चों और महिलाओं पर बुरी नजर रखने वाले अपराधी। ऐसे अपराध और अपराधियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर है और लगातार वह शासन के अधिकारियों से फीडबैक लेते रहते हैं।

अपराधियों के खिलाफ चल रहे इस अभियान की जानकारी लेने के लिए एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने पुलिस और अभियोजन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर प्रदेश के सभी जनपदों में पिछले एक सप्ताह के दौरान हुई कार्रवाई की समीक्षा की। समीक्षा में साफ हुआ कि माफिया, गैंगस्टर के साथ ही महिला उत्पीड़न, अवैध शस्त्र और जहरीली शराब से संबंधित मामलों में ताबड़तोड़ 121 अपराधियों को सजा दिलाई गई। बैठक में प्रमुख सचिव न्याय प्रमोद श्रीवास्तव, डीजीपी मुकुल गोयल, एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा नीरा रावत, एडीजी क्राइम केएसपी कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!