लुढ़कते डंपर को रोक रहे ड्राइवर की गाड़ी और पेड़ के बीच फंसकर मौत

by sadmin
Spread the love

रायगढ़ । धरमजयगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार की सुबह एक बाइक में सवार युवकों ने मेला देखकर लौट रहे सायकिल सवार को ठोकर मार दिया  | जिससे साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीनों बाइक सवार युवकों को भी गम्भीर चोटें आईं। उनका इलाज चल रहा है। इस बीच मंगलवार की सुबह एक और दुखद घटना हुई। धरमजयगढ़ से कापू की ओर जा रही एक डंपर वाहन चालक की मौत का कारण बन गया। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के झुलनबर गांव के पास ड्राइवर अपने किसी परिचित के यहां चाय पीने के लिए रुका था। इस बीच उसने देखा कि ढलान होने की वजह से डंपर वाहन अपने आप आगे बढ़ रही है तो ड्राइवर चलते वाहन पर चढ़कर स्टेयरिंग संभालने की कोशिश करने लगा और यही प्रयास उसकी मौत का कारण बन गया। चालक जैसे ही गाड़ी के दरवाजे के पास पहुंचा कि गाड़ी सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा सटी और चालक गाड़ी और पेड़ के बीच चिपट कर फंस गया। इस घटना में चालक त्रिलोचन यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक के फंसे शव को निकाला गया।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!