अमेरिका ने कोरोना प्रतिबंधों में दी ढील

by sadmin
Spread the love

अमेरिका ने भारत समेत कुछ और देशों के लिए सरकारी कोविड-19 यात्रा रेटिंग में ढील दी है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन और विदेश विभाग ने सोमवार को भारत को लेवल थ्री से हटाकर लेवल वन की कैटेगिरी में डाल दिया है। जिसके बाद अमेरिका के लोगों के लिए भारत की यात्रा करना आसान हो जाएगी।

सीडीसी ने कहा कि उसने भारत के लिए अपनी कोविडृ-19 यात्रा की सिफारिश को लेवल 3 (उच्च स्तर) से  लेवल 1 (निम्न) में बदल दिया है। भारत के अलावा सीडीसी ने चाड, गिनी और नामीबिया को भी लेवल-1 में डाल दिया है। दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के मालमें बेतहासा बढ़ोतरी के बाद अमेरिका ने भारत समेत कुछ और देशों को हाई रिस्क वाले देशों की सूची में डाल दिया था।

भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,270 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,20,723 हो गई थी। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 15,859 रह गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,859 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!