आईएएस टीना डाबी आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ करेंगी शादी

by sadmin

यूपीएससी टॉपर रहीं आईएएस टीना डाबी दोबारा शादी करने जा रही हैं। इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। टीना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ फोटो शेयर की हैं। उन्होंने लिखा है- ‘वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’ प्रदीप गवांडे भी दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं। वह चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं। आईएएस बनने से पहले प्रदीप एक एमबीबीएस डॉक्टर भी रह चुके हैं। उनका जन्म नौ दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था। खबरों की मानें तो दोनों 22 अप्रैल को जयपुर के एक निजी होटल में शादी करेंगे।

राजस्थान कैडर की 2016 बैच की यूपीएससी टॉपर रहीं टीना डाबी ने 2018 में अतहर आमिर से शादी की थी। अतहर भी आईएएस हैं। हालांकि, यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी और 2020 में दोनों ने तलाक ले लिया। 2016 में अतहर आमिर यूपीएससी सेकेंड टॉपर थे। मसूरी में आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान टीना और अतहर एक-दूसरे के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। इसके बाद उन्होंने शादी का फैसला किया था। दोनों राजस्थान कैडर के अफसर थे। हालांकि, तलाक के बाद अतहर कैडर बदलकर अपने गृह राज्य जम्मू कश्मीर वापस लौट गए।

Related Articles

Leave a Comment