कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन ने दिल्ली के झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों के हुनर को निखारने लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत की है। प्रतिभा विकास कार्यक्रम के तहत ‘मेरी आवाज सुनो’ कार्यक्रम को जरिए ओखला के स्लम बस्ती इंद्र कल्याण विहार में इसे लॉन्च किया गया है। यह कार्यक्रम महानगर की चार झुग्गी बस्तियों चाणक्यपुरी की संजय कैंप, रंगपुर पहाड़ी, ओखला के इंद्रा कल्याण विहार और वसंतकुंज की इंदर कैंप में आयोजित किया जाएगा। प्रतिभा विकास कार्यक्रम गरीब बच्चों को संगीत, नृत्य, रंगकर्म और क्रिकेट में अपनी प्रतिभा को निखारने और उसे प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा। बच्चों को वरिष्ठ कलाकार और खिलाड़ी विशेष ट्रेनिंग देंगे औ प्रतिभावान बच्चों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन केएससीएफ और आईटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी BOAT के साथ मिलकर इस योजना की शुरुआत की है। BOAT लाइफस्टाइल के सह-संस्थापक और सीएमओ अमन गुप्ता ने इसे लॉन्च किया। बता दें कि कैलाश सत्यार्थी गरीब और लाचार बच्चों के लिए काम करते आए हैं। इस फाउंडेशन के माध्यम से शहरी स्लम बस्तियों में बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा एवं विकास को सुनिश्चित करने के लिए काम किया जाता है। ताकि हर बच्चा स्वतंत्र, सुरक्षित, स्वस्थ और शिक्षित हो।