बंद होने वाला है ‘द कपिल शर्मा शो’, कपिल शर्मा का शो होगा ऑफ एयर

by sadmin
Spread the love

 ये शो जल्द ही ऑफ एयर हो सकता है। ये सुनकर आपको और भी झटका लग सकता है, कि इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि खुद कपिल शर्मा हैं। हाल ही में ये दिग्गज कॉमेडियन “द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को प्रमोशन के लिए शो में नहीं बुलाने को लेकर भी विवादों में थे, पर जो भी हो, वीकेंड पर कपिल के कॉमेडी शो का इंतजार करने वालों के लिए ये खबर काफी दिल तोड़ने वाली है।

कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें कनाडा टूर के बारे में फैंस के साथ जानकारी शेयर की गई। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा- ‘साल 2022 में अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है, जल्द ही आप लोगों से मिलना होगा।’

इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर कपिल के शो के जल्द बंद होने की खबरें वायरल होने लगीं। हालांकि कपिल ने ऐसी किसी भी खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। द कपिल शर्मा शो के मेकर्स शो का प्रसारण बंद करने वाले हैं। वहीं कॉमेडियन अपने इस कॉमेडी शो से एक छोटा ब्रेक लेंगे और अपनी दूसरी प्रोफशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने के तुरंत बाद वापस आ जाएंगे।

 ‘कपिल ने हाल ही में यूएसए और कनाडा दौरे की घोषणा की, जो जून में शुरू होगा और जुलाई की शुरुआत तक चलेगा, इसलिए टीम उसमें व्यस्त होगी। इसके अलावा, उनके पास कुछ अन्य कार्य प्रतिबद्धताएं भी हैं, और यह सब हाथ में लेकर उन्होंने शो से एक छोटा ब्रेक लेने और फिर कुछ महीनों बाद एक नए सीज़न के साथ लौटने के बारे में सोचा है।’

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!