कंगना रनौत के शो लॉकअप में करण कुंद्रा जेलर की भूमिका में है। वह बीच-बीच में शो में आते रहते हैं। कभी वह कोई टास्क कराते हैं तो कभी वह कैदियों की गलतियों को लेकर आगाह करते हैं। लॉकअप की स्ट्रीमिंग 24 घंटे होती है जिसे एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर देखा जा सकता है। लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान शुक्रवार को दिखाया गया कि चेतन हंसराज ने जेल के नियम मानने से इनकार कर दिए। वह जेल के यार्ड एरिया में घूम-घूमकर स्मोकिंग कर रहे थे जो कि नियमों के खिलाफ था। यही नहीं उनके लिए भेजे गए डॉक्टर के साथ भी उन्होंने बदतमीजी की और उसे गालियां दीं। स्टोर रूम से बाहर आने के बाद भी चेतन लगातार मेकर्स को गालियां देते रहे। नियमों के लगातार उल्लंघन की वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है।
करण कुंद्रा कल देर रात शो में आए। उन्होंने सभी कैदियों को स्क्रीन पर चेतन के उन वीडियोज को दिखाए जिसमें वह नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। उसके बाद करण ने उस डॉक्टर को भी बुलाया जो चेतन के इलाज के लिए पहुंचे थे। करण सहित सभी लोगों ने चेतन के रवैये के लिए डॉक्टर से माफी मांगी। करण ने कहा कि, ‘अगर आपकी जगह यहां कोई भी होता, मेरे से छोटा होता या… मुझे नहीं पता मैं कैसे रिएक्ट करता क्योंकि ये हमारा क्रू है। और ये गलतियां अलग-अलग लेवल पर हैं, लास्ट लेवल पर आपसे जो गलती हुई है मेकर्स इस गलती को स्वीकार नहीं कर सकते।‘