चीन के विदेश मंत्री 25 से 27 मार्च तक नेपाल के दौरे पर होंगे

by sadmin
Spread the love

ड्रैगन की सवारी नेपाल आने वाली है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी 25 से 27 मार्च तक नेपाल के दौरे पर होंगे। इस यात्रा में वह नेपाली समकक्ष नारायण खड़का के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘विदेश मंत्री नारायण खड़का के निमंत्रण पर, स्टेट काउंसलर और पीपुल्स रिपब्लिक आफ चाइना के विदेश मंत्री वांग यी 25 से 27 मार्च 2022 तक नेपाल का दौरा कर रहे हैं।’ यात्रा के दौरान वांग राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से भी मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए बयान में बताया गया कि चीन के विदेश मंत्री नारायण खड़का के निमंत्रण पर चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी 25 से 27 मार्च 2022 तक नेपाल की यात्रा पर होंगे। वांग अपनी यात्रा पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ चीन के विदेश मंत्री चीन की बुनियादी ढांचा विकास रणनीति, ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (बीआरआइ) को बढ़ावा देने पर बातचीत कर सकते हैं। द काठमांडू पोस्ट ने बताया कि यह यात्रा बहुत खास होने वाली है, जिसमें वांग यी कम से कम दो परियोजनाओं पर हस्ताक्षर करेंगे।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!