दूध से लेकर LPG गैस सिलेंडर हुए महेंगे

by sadmin
Spread the love

आज 1 मार्च 2022 से कई अहम बदलाव हुए हैं जिसका आम जिन्दगी पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। आज से जहां अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है, वहीं कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 105 रुपये तक का इजाफा हुआ है।

1. दूध 2 रुपये लीटर तक महंगा : अमूल ने देशभर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। कीमतों में इस बढ़ोतरी के बाद अब आज 1 मार्च से अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजार में अमूल गोल्ड की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर और अमूल शक्ति का दाम 56 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।

2. कमर्शियल सिलेंडर 105 रुपये महंगा : कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढोतरी की गई है। 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च यानी आज से अब दिल्ली में 1907 रुपये के बजाय 2012 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में अब 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये में मिलेगा जबकि, मुंबई में इसकी कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है।

3. पराग का दूध भी 2 रुपये प्रति लीटर महंगा : डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी आज यानी मंगलवार से लागू हो गई है।

4. इंडिया पोस्ट वसूलेगा ज्यादा चार्ज : IPPB यानी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपने डिजिटल सेविंग्स अकाउंट के लिए क्लोजर चार्जेस लेना शुरू कर दिया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपने डिजिटल सेविंग्स अकाउंट के लिए क्लोजर चार्जेज लेना शुरू कर दिया है। अगर आपका इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में बचत खाता है तो आपको 150 रुपये का भुगतान करना होगा और इस पर जीएसटी अलग से देना होगा। बता दें कि ये चार्ज आज से तो नहीं लेकिन चार दिन बाद यानी 5 मार्च 2022 से लागू कर दिया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!