पहली बार स्क्रीन पर ऋतिक रोशन औऱ दीपिका पादुकोण साथ नजर आएंगे

by sadmin

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं | दोनों स्टार्स के एक साथ काम करने की खबर तब सामने आई थी जब ‘सुपर 30’ स्टार ऋतिक का जन्मदिन था | एक्टर के बर्थडे पर इस फिल्म का ऐलान हुआ था | बाद में सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई, ऋतिक फैंस भी तब से लेकर अब तक इस फिल्म के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं | वहीं ऋतिक-दीपिका फैंस फिल्म से जुड़ी सिंगल डिटेल चाहते हैं | ऐसे में अब फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आई है ये फिल्म अब फ्लोर पर जाने के लिए बिलकुल तैयार है |

कब फ्लोर पर आएगी ऋतिक रोशन औऱ दीपिका की ‘फाइटर’

सोर्स के मुताबिक फिल्म फाइटर जून में फ्लोर पर आ जाएगी |दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन साल 2022 में ही जून के महीने में फ्लोर पर आएगी | ऋतिक औऱ दीपिका ऐसे में खुद पर खूब मेहनत कर रहे हैं, क्योंकि ये एक एक्शन फिल्म होगी | ऐसे में इस फिल्म में दोनों एक्टर अपनी बेस्ट फिजिक के साथ प्रेजेंट होना चाहते हैं | लॉकडाउन की बंधिशें हटने के बाद से अब इस फिल्म को लेकर प्लान है कि दुनिया भर की बेस्ट लोकेशन में ‘फाइटर’ की शूटिंग की जाएगी | कोविड के चलते फिल्म की शूटिंग डिले हुई थी |

 

Related Articles

Leave a Comment