115
मुंबई। मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल के अधिकारियों ने मुंबई के अंधेरी इलाके से एक नाइजीरियाई ड्रग पेडलर को 407 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद कोकीन की कीमत 1 करोड़ रुपये आंकी गई है. आरोपी पेडलर को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया. वहीं इससे पहले जनवरी महीने में मुंबई के एन्टॉप हिल इलाके में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16.10 करोड़ रुपये का मेथाक्वालोन नामक मादक पदार्थ बरामद किया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की यूनिट-1 ने एन्टॉप हिल में एसएमडी रोड पर तीन आरोपियों को रोका. उनके बैग की तलाशी लेने के बाद उनके पास 16.100 किलोग्राम मेथाक्वालोन बरामद की गई. इसकी कीमत करीब 16.10 करोड़ रुपये थी.