वेस्टइंडीज के खिलाफ हारने पर अनचाहा रिकॉर्ड बनाएगी भारतीय टीम, ऐसा करने वाला तीसरा देश बनेगा

by sadmin

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में ये मैच जीतकर भी टीम इंडिया विंडीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। अगर भारतीय टीम हारती है, तो एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी। अगर टीम इंडिया तीसरा वनडे हारती है, तो वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) मिलाकर 100 मैच हारने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 से ज्यादा मैच हार चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के कुलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 276 मैच खेले हैं। इसमें से टीम ने 141 मैच जीते और 103 मैच हारे हैं। चार मैच टाई, 25 मैच ड्रॉ और तीन का कोई नतीजा नहीं निकला। इंग्लैंड की बात करें तो उसने विंडीज के खिलाफ 286 मुकाबले खेले हैं। इसमें 113 मैच इंग्लिश टीम ने जीते, 116 हारे और 51 मैच ड्रॉ रहे। छह मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला।भारत के पास विंडीज के खिलाफ 100 मैच जीतने वाली टीम बनने का भी मौका है। इसके लिए टीम इंडिया को दो मैच और जीतने की जरूरत है। भारत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद ऐसा करने वाला भी तीसरा देश होगा।

 

Related Articles

Leave a Comment