नई दिल्ली | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को अवंतिका गैस लिमिटेड (एजीएल), इंदौर (मध्य प्रदेश) के प्रबंधक को कथित तौर पर भुगतान के लिए एक व्यक्ति से उसके बिल को क्लियर करने के एवज में 15,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने एजीएल इंदौर के प्रबंधक विजय शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एजीएल इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक और ऑटोमोटिव क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों, गेल और एचपीसीएल का एक संयुक्त उद्यम है।
शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने अपने अधिकारियों की एक टीम बनाई और जांच शुरू की। सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगते व लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। गुरुवार को आरोपी के इंदौर स्थित कार्यालय व आवास पर भी छापेमारी की गयी। सीबीआई ने तलाशी अभियान के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। अधिकारी ने कहा कि विजय शुक्ला को बाद में दिन में इंदौर में सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।