इस्लामाबाद । भारत के कर्नाटक राज्य में स्कूलों में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर चल रहे विवाद में अब पाकिस्तान की सरकार भी कूद पड़ी है। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी और भारत को लेकर जहरीले बयान दिए हैं। फवाद चौधरी ने कहा मोदी के भारत में जो कुछ चल रहा है, वह डरावना है।
उन्होंने कहा कि भारतीय समाज एक अस्थिर नेतृत्व के अंतर्गत बहुत तेजी से पतन की ओर जा रहा है। पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट करके कहा मोदी के भारत में जो कुछ चल रहा है, वह भयावह है। भारतीय समाज अस्थिर नेतृत्व में सुपर स्पीड से पतन की ओर जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिजाब पहनना अन्य ड्रेस की तरह से एक निजी पसंद का मामला है। नागरिकों को मुक्त होकर अपने फैसले लेने का अधिकार दिया जाना चाहिए। अल्लाह हू अकबर।
फवाद चौधरी का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब पाकिस्तान में जन्मी नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने भी कहा है कि लड़कियों का हिजाब पहनकर स्कूलों में घुसने से रोकना गलत है। मलाला ने एक ट्वीट करके कहा हिजाब पहने लड़कियों को स्कूलों में एंट्री देने से रोकना भयावह है। कम या ज्यादा कपड़े पहनने के लिए महिलाओं का वस्तुकरण किया जाता है। भारतीय नेताओं को मुस्लिम महिलाओं को हाशिए पर जाने से रोकना चाहिए। मलाला ही नहीं पाकिस्तान से बड़ी संख्या में ट्वीट हिजाब को लेकर किए जा रहे हैं। इनमें से कई ऐसे हैं जो भारतीय समाज में वैमनस्य बढ़ाने वाले हैं।
हिजाब को लेकर मचा यह बवाल कर्नाटक का है, जहां कुछ लड़कियों ने आरोप लगाया कि हिजाब पहनने के चलते उन्हें कैंपस और क्लास में प्रवेश नहीं करने दिया गया। हिजाब को लेकर प्रदर्शन पिछले महीने कर्नाटक के उडुपी में सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी महिला कॉलेज से शुरू हुआ था। कॉलेज की छह छात्राओं ने आरोप लगाया गया कि हिजाब पहनने के चलते उन्हें क्लास में एंट्री देने से मना कर दिया गया।
बेलगावी के रामदुर्ग महाविद्यालय और हासन, चिक्कमंगलुरु और शिवमोगा में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब या भगवा शॉल के साथ छात्र-छात्राओं के आने की घटनाएं सामने आई हैं। मामला कर्नाटक हाईकोर्ट में पहुंच चुका है। कुछ छात्राओं ने कॉलेज में हिजाब पहनकर जाने की अनुमति मांगी है। इस बीच कुंदापुर स्थित एक निजी महाविद्यालय की दो और छात्राओं ने भी याचिका दायर कर इसी तरह की अनुमति देने का अनुरोध किया है।
67