दुर्ग।नगर निगम के आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर बाजार विभाग व अतिक्रमण विभाग ने शहर के इंद्रिरा मार्केट क्षेत्र में पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर छापामार कार्रवाई की जिसमे निगम अमले ने 10 लोगो से 1000 रुपए जुर्माना की कार्रवाही की और समझाइश देते हुए कई लोगो से पॉलिथीन कैरी बैग जब्त किया गया साथ दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया गया,नगर निगम टीम जो कि सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन, कैरी बैग पर लगातार कार्रवाई कर रही है, निगम टीम इंद्रिरा मार्केट,हटरी बाजार,सब्जी बाजार व क्षेत्रों में ठेला, गुमटी,बाजार और मटन मार्केट इत्यादि क्षेत्रों में सघन निरीक्षण करते हुए कैरी बैग जब्त कर जुर्माना वसूल किया। कार्रवाही के मौके पर अतिक्रमण प्रभारी दुर्गेश गुप्ता,प्रभारी बाजार अधिकारी थानसिंह यादव, सहायक प्रभारी ईश्वर वर्मा,भुवान दास साहू,शशिकांत यादव,साकेत धर्मकार के अलावा निगम की अन्य मौजूद थे।
115