52
चंड़ीगढ़ पंजाब के पूर्व CM और अकाली दल के सरपरस्त प्रकाश सिंह बादल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें जांच के लिए मुक्तसर से पीजीआई चंडीगढ़ लाया जा रहा है। मुक्तसर में डॉक्टरों ने उनकी जांच की, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए पीजीआई भेजा जा रहा है।बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रकाश सिंह बादल कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। उन्हें लुधियाना के डीएमसपी में भर्ती करवाया गया था। 94 साल के बादल इस वक्त लांबी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कुछ समय से वह विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार भी कर रहे थे।