स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत एफएस टी सी निर्माण हेतु 150. लाख की लागत को स्वीकृति

by sadmin

महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक

दुर्ग।नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक हुई। बैठक में सभापति राजेश यादव, लोक कर्म प्रभारी, अब्दुल गनी, वित्त विभाग दीपक साहू, राजस्व और बाजार प्रभारी ऋषभ जैन, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, पर्यावरण प्रभारी सत्यवती वर्मा, सामान्य प्रशासन प्रभारी जयश्री जोशी, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर, महिला बाल विकास प्रभारी जमुना साह, शिक्षा और खेल विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया के कार्यपालन अभियंता नेमीचंद जैन,कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी,आर.के पांडेय,जितेंद्र सैमया, भवन अधिकारी प्रकाशचंद थावनी,सहायक अभियंता एस.एल शर्मा,राजेन्द्र धबाले,सुरेश केवलानी,लेखा अधिकारी राजकमल बोरकर,नोडल अधिकारी जावेद अली प्रभारी बाजार अधिकारी थानसिंह यादव के अलावा प्रभारी स्थापना शाखा मनोहर साहू,सचिव शरद रत्नाकर, गैरेज प्रभारी शौयब अहमद एवं अन्य मौजूद थे।बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एफएसटीपी निर्माण कार्य की स्वीकृति एवं अनुदान राशि उपलब्ध कराने भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत गार्बेज फ्री सिटी स्वच्छ सर्वेक्षण वाटर प्लस योजना के तहत सेप्टिक टैंक से निकलने वाले फिकल स्लज का निपटान हेतु एक सौ पचास लाख रु की लागत को स्वीकृति प्रदान की गई गौरव पथ मार्ग चौड़ीकरण एवं उन्नत कार्य हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। कार्य की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति तथा पेड़ शिफ्टिंग हेतु कलेक्टर महोदय से अनुमति प्राप्त कर विभाग के मार्गदर्शन में उनके निर्देश अनुसार कराया जाना प्रस्तावित है जिस पर स्वीकृति प्रदान की गई वार्ड क्रमांक 54 पोटिया ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए सीमेंट सड़क निर्माण हेतु अधोसंरचना मद योजना अंतर्गत राशि 109.20 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त है जिस के अनुसार कार्य पूर्ण कर लिया गया है परंतु लंबाई के बढ़ोतरी होने के कारण मुख्य मार्ग से रोड को जोड़ने का कार्य शेष रह गए हैं कार्य को पूर्ण करने हेतु राशि रुपए 16.67 लाख पृथक निविदा आमंत्रित की गई है जिसके अनुसार 13.33 लाख का व्यय अनुमानित है वर्तमान में निकाय में राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण शासन से राशि की मांग किया जाकर कार्य पूर्ण कराया जाना उचित होगा उक्त राशि की वित्तीय स्वीकृति सहित राशि आवंटन हेतु प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित करने की स्वीकृति प्रदान की गई माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेश अनुसार आवास एवं व्यवसायिक भवन से निकलने वाले निस्तारी पानी एवं नालियों में बहने वाले गंदे पानी के उपचार उपरांत ही नदी नालों तालाब अथवा खुले स्थान में छोड़ते हुए उपचारित जल का उद्यान मछली पालन कृषि सिंचाई एवं निर्माण इत्यादि कार्य में उपयोग किया जाना है समय सीमा में उक्त कार्य नहीं करने पर नगरी निकाय पर अर्थदंड जुर्माना का प्रावधान है उक्त आदेश के परिपालन में प्रथम चरण में शंकर नाला में बहने वाले गंदे पानी को उपचार एवं पुनः उपयोग हेतु एसटीपी निर्माण के लिए राशि 125 करोड़ रुपए योजना संचनालय नगरीय निकाय शासन को प्रेषित किया गया है जिसकी स्वीकृति प्रदान की गई वार्ड क्रमांक 60 स्मृति नगर में रोड से शंकराचार्य अस्पताल जाने वाले मार्ग पर मारुति शोरूम से सर्विस रोड तक मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण वार्ड पार्षद एवं एमआईसी प्रभारी श्रीमती जयश्री जोशी द्वारा जनहित में प्राथमिकता से संधारण कार्य हेतु माननीय महापौर जी से मांग किया गया जिसमें 14.7 2 लाख का अनुमानित है जिसे स्वीकृति प्रदान की गई माननीय अरुण वोरा विधायक दुर्ग के अनुशंसा अनुसार हमीद खोखर प्रभारी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आहूत महापौर परिषद की बैठक के दौरान यह सुझाव दिया गया कि नगर पालिक निगम दुर्ग के क्षेत्र अंतर्गत उतई चौक का नामकरण संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के नाम तथा उनकी प्रतिमा स्थापित किए जाने का प्रस्ताव दिया गया जिस पर प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

Related Articles

Leave a Comment