बकायादारों से अब तक से 777,643 लाख की वसूली

by sadmin

कुर्की वारंट से घबराए बकायादार जमा कर रहे टैक्स:

वर्षों से टैक्स नही देने वाले करदाताओं के नाम निगम ने कसा शिकंजा:

दुर्ग.नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के दिशा निर्देश पर वर्षों से टैक्स नहीं जमा करने वाले लोगों के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है राजस्व विभाग ने कुर्की वारंट जारी किया.इससे बकायादार घबराए डरे हुए है हुए हैं. टैक्स जमा करने नगर निगम पहुंच रहे हैं. इन पर निगम सख्ती से नकेल कसने की तैयारी में है. अब तक बकायादारों से 777,643 की राजस्व वसूली हुई है. निगम ने बकायादारों से कहा है कि कुर्की की नौबत आने के पहले वे टैक्स जमा कर दें नही तो कुर्की की जिम्मेदारी आपकी होगी। पिछले दिनों 130 बकायादारों को निगम कार्रवाई,कुर्की वारंट से घबराए बकायादार जमा कर रहे टैक्स नगर निगम प्रशासन द्वारा कुर्की वारंट जारी किया गया था और उन्हें तय समय के भीतर टैक्स जमा करने कहा था निगम राजस्व विभाग के अधिकारी नारायण यादव और संजय मिश्रा ने निगम एवं घर पहुँचकर करदाताओं से 777,643 रुपए राजस्व की वसूली हितग्राहियों से की है, जिसे निगम कोष में जमा किया गया।

Related Articles

Leave a Comment