दंतेवाड़ा. कलेक्टर दीपक सोनी के दिशा निर्देशन में गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम/पूना माड़ाकाल के तहत आजीविका संवर्धन योजना/एन. एल. एम. योजनान्तर्गत बकरा/बकरियों का वितरण किया गया। जि़ले में 9 चयनित मल्टीएक्टिविटी सेंटर गोठान गाटम, पखनाचुआ, कटेकल्याण, मेंडोली, मटेनार, भैरमबंद, कुआकोण्डा, नकुलनार एवं मोखपाल के महिला स्व-सहायता समूह एवं 6 एन. एल. एम. योजना से चयनित हितग्राहियों को बकरी इकाई (10$1), 150 बकरी, 15 बकरे कुल 165 बकरा/बकरियों का वितरण किया गया। उपस्थित समस्त हितग्राहियों को शासन के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। वनाच्छादित क्षेत्र होने के कारण यहाँ पशुओं के लिए पर्याप्त चारा भी उपलब्ध है। जहाँ बकरी पालन से आदिवासियों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान औषधी पादप बोर्ड उपाध्यक्ष श्री छविन्द्र कर्मा एवं पशुधन विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
38
previous post