दंतेवाड़ा. संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री तूलिका कर्मा, उपाध्यक्ष छ. ग. औषधि पादप बोर्ड श्री छविंद्र कर्मा, श्री अवधेश सिंह गौतम, सीईओ जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
जिले में कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से देशी गायों के नस्ल में सुधार एवं उत्पादन में बढ़ोत्तरी करने के लिए नवीन तकनीक ’लिंग वर्गीकृत वीर्य’ से कृत्रिम गर्भाधान किया जा रहा है। इस तकनीक से गायों से केवल बछिया ही जन्म लेंगी जिससे पशुपालकों को भविष्य में घर पर ही गाय मिल सकेगी। जिससे अतिरिक्त गाय खरीदनी नहीं पड़ेगी और पशुपालक के धन की बचत होगी। इस तकनीक का उपयोग दंतेवाड़ा जिले में पहली बार किया जा रहा है। इस तकनीक से जिले में कुल 2 हजार 400 पशुओं में विभिन्न चरणों में कृत्रिम गर्भाधान किया जावेगा। पशुपालकों एवं आम जनता में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट के साथ ही एक कृत्रिम गर्भाधान प्रचार रथ भी तैयार किया गया है। प्रचार रथ में विभागीय अमले से एक कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन कृत्रिम गर्भाधान किट के साथ ही स्टीकर, पाम्पलेट के साथ मौजूद रहेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों, बाजार में भ्रमण कर कृत्रिम गर्भाधान के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। लोग कृत्रिम गर्भाधान के लाभ को समझ सकेंगे और इस पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम से जुड़कर कृत्रिम गर्भाधान के लिए प्रेरित हो सकेंगे।