62
शिमला| हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर कस्बे के निकट एक गांव में बुधवार को जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि स्लेपर गांव के सात लोगों ने मंगलवार रात एक साथ शराब का सेवन किया। शराब पीने के तुरंत बाद, उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें नेरचौक के श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने मीडिया को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुंदरनगर इलाके में काफी समय से अवैध शराब की बिक्री हो रही है और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।