रायपुर | राज्य सरकार स्कूल यूनिफार्म की खरीदी हथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित के माध्यम से ही करेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के हजारों बुनकर परिवारों के हित में यह बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री की इस पहल के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए गणवेश खरीदी के लिए संघ को सैद्धांतिक सहमति दे दी है। बता दें कि बुनकरों से यूनिफार्म सिलाई का काम छीने जाने को लेकर नईदुनिया में 12 दिसंबर को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्राथमिक-माध्यमिक विद्यार्थियों को निश्शुल्क और हाई स्कूल-हायर सेकंडरी स्कूलों में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों को मात्र 10 रुपये में गणवेश वितरित किया जाएगा। राज्य में 292 बुनकर समितियां कार्यरत हैं, जिनमें से 250 समितियां हथकरघा संघ में 59 प्रकार के सरकारी वस्त्र तैयार करती हैं। सरकार बीते तीन वर्षों से राज्य के बुनकरों के लिए लगातार रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। इस दौरान राज्य में कार्यरत 651 महिला स्व-सहायता समूहों की 7,812 महिलाओं को भी गणवेश की सिलाई में अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध कराया गया। बुनकरों को चार करोड़ से अधिक की सहायता विभागीय अफसरों ने बताया कि राज्य सरकार ने हथकरघा बुनाई रोजगार को अपनाने के लिए इच्छुक 1,346 हितग्राहियों को बुनाई की नई तकनीक के प्रशिक्षण के लिए चार करोड़ 52 लाख रुपये की सहायता दी है। इसके साथ ही 3,100 परंपरागत बुनकरों के कौशल प्रशिक्षण के लिए 5.50 करोड़ रुपये दिए गए हैं। हथकरघा संघ की तरफ से बुनकरों के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में 60 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होने वाले 885 विद्यार्थियों को 36.19 लाख की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।
34