नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर को टेस्ट कैप मिली। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक जड़ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन 157 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और डेब्यू में शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बने।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर तीसरे ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक पूरा किया। वे तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बनें जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की। अय्यर ने 26 वर्ष और 355 दिन की उम्र में ये कारनामा कर दिखाया।
श्रेयस अय्यर ने 157 गेंदों पर ये शतक पूरा किया जो टेस्ट मैच के लिहाज से तेज शतक माना जा सकता है। उन्होंने ये टेस्ट में भारत के लिए और दुनियाभर में चौथा सबसे टेस्ट शतक लगाया है। भारत की तरफ से ये रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम है जिन्होंने 74 गेंदों पर 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट शतक जड़ा था।
श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली। इस टीम में कई सीनियर खिलाड़ी बाहर हैं जिसके कारण उन्हें मौका मिला। कानपुर टेस्ट में उन्हें डेब्यू का मौका मिला और ग्रेट सुनील गावस्कर ने उन्हें टेस्ट कैप प्रदान की।
पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले भारतीय क्रिकेटरों की सूची इस प्रकार है:-
1 . लाला अमरनाथ (बनाम इंग्लैंड 1933)
2 . दीपक शोधन (बनाम पाकिस्तान 1952)
3 . अर्जन कृपाल सिंह (बनाम न्यूजीलैंड 1955)
4 . अब्बास अली बेग (बनाम इंग्लैंड 1959)
5 . हनुमंत सिंह (बनाम इंग्लैंड 1964)
6 . जी विश्वनाथ (बनाम आस्ट्रेलिया 1969)
7 . सुरिंदर अमरनाथ (बनाम न्यूजीलैंड 1976)
8 . मोहम्मद अजहरूद्दीन (बनाम इंग्लैंड 1984)
9 . प्रवीण आमरे (बनाम दक्षिण अफ्रीका 1992)
10 . सौरव गांगुली (बनाम इंग्लैंड 1996)
11 . वीरेंद्र सहवाग (बनाम दक्षिण अफ्रीका 2001)
12 . सुरेश रैना (बनाम श्रीलंका 2010)
13 . शिखर धवन (बनाम आस्ट्रेलिया 2013)
14 . रोहित शर्मा(बनाम वेस्टइंडीज 2013)
15 . पृथ्वी शॉ (बनाम वेस्टइंडीज 2018)
16 . श्रेयस अय्यर (बनाम न्यूजीलैंड 2021)
इससे पहले भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर 303वें खिलाड़ी बने थे। पिछले दो साल से अय्यर ने लॉन्ग फॉर्म ऑफ क्रिकेट नहीं खेला था। पिछले साल कई महीने कंधे के ऑपरेशन के कारण वे टीम से बाहर रहे। आखिरी बार 2019 में ईरानी ट्रॉफी में वे खेले थे।
कानपुर टेस्ट की बात करें तो कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 258 रन बना लिए। उस वक्त अय्यर 75 रनों पर नाबाद थे।
दूसरे दिन अय्यर ने अच्छी शुरुआत की और पहले दिन के स्टार गेंदबाज काइल जैमीसन के ऊपर दो चौके लगाए। इसके बाद उन्होंने इतिहास रचते हुए अपने टेस्ट करियर के पहले मैच की पहली पारी में पहला शतक जड़ दिया। उन्होंने 170 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली।