नई दिल्ली । महामारी कोरोना के घातक वायरस लगातार कमजोर पड़ रहा है। जिसके कारण संक्रमण की दर में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान 11,106 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 459 मरीजों की मौत हुई। इससे एक दिन पहले करीब 12 हज़ार नए मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटे के दौरान 12,789 मरीज कोरोना से ठीक हुए। फिलहाल देश भर में कोरोना से सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 1,26,620 है। केरल से अब भी हर रोज़ 6 हज़ार से ज्यादा मरीज़ सामने आ रहे हैं।
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 963 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 66,27,838 हो गई। इसके अलावा 24 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,40,692 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 972 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 64,71,763 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 11,732 है। बीते 24 घंटे में 1,11,783 नमूनों की जांच की गई।
केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,111 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 50,84,095 हो गई। इसके अलावा 372 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल तादाद 36,847 तक पहुंच गई है। बुधवार से 7,202 और लोगों के संक्रमण से उबरने के साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 49,84,328 हो गई। बीते 24 घंटे में 66,693 नमूनों की जांच की गई। आंध्र प्रदेश में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 222 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,70,738 हो गई। इसके अलावा दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 14,423 तक पहुंच गई। ताजा बुलेटिन के अनुसार इस दौरान 275 लोग संक्रमण के उबरे।
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 223 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,34,823 हो गई। इसके अलावा बीते 24 घंटे में दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 4,459 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू संभाग से 32 तथा कश्मीर संभाग से 191 नए मामले सामने आए। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 74 जबकि बारामूला जिले में 54 लोग संक्रमित मिले।
34