34
बैंक के कई दस्तावेज व कंप्यूटर सिस्टम जले खाताधारकों को होगी परेशानी
गरियाबंद। बीती रात चोरों ने पांडुका ग्रामीण बैंक में सेंधमारी व लूट करने की कोशिश की असफल प्रयास किये,ज्ञात हो कि नेशनल हाईवे 130 पांडुका स्थित मुख्य मार्ग पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का शाखा है जहां बीती रात चोरों ने बैंक में धावा बोलकर खिड़की तोड़कर प्रवेश किया और तार को काटने का प्रयास कर बैंक को लूटने की कोशिश की पर चोरों ने वायर को काटने की कोशिश जिससे आग लग गई और शॉर्ट सर्किट की वजह से पूरे दस्तावेज बैंक से संबंधित रिकॉर्ड कंप्यूटर सीपीयू रजिस्टर जलकर खाक हो गया साथ ही वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा भी शॉर्ट सर्किट की वजह से भी जल गया।शायद आग देखकर चोर असफल रहे और भाग निकले।वही सवेरे जब टहलने निकले ग्रामीण बैंक की ओर देखे तब उन्हें पता चला कि यहां कुछ जलने का निशान था तथा बैंक के अंदर धुवा निकाल रहा था इसकी जानकारी बैंक कर्मचारियों की दी गई सामने गेट खोली तो देखा कि बैंक के मुख्य गेट के पास लगी खिड़की को तोड़कर चोर अंदर गए और बैंक को लूटने में शायद वायर को काटे होंगे जिससे वायरिंग जल जाने की वजह से धुवा धुवा होकर आग लग गया।बता दें कि पूरे क्षेत्र के 40 गाव के लिए एकमात्र बैंक है जो हजारों लोगों के लिए यहां रोज लेनदेन का एकमात्र जरिया है फिरभी इस बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था नहीं होने की वजह से चोरों ने उसे लुटने के लिए योजन बनाई ,जिसमें बैंक की अव्यवस्था का पता चलता है क्योंकि जब इतने बड़े बैंक में लेनदेन हो रहा है तो बाहर भी सीसीटीवी कैमरा लगाना था।केवल बैंक के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा था अगर कैमरा बाहर लगा होता और गार्ड की व्यवस्था होती तो शायद शायद बैंक बच जाता ऐसे में उन खाताधारकों के लिए परेशानी का कारण बनेगा जिनका रिकॉर्ड इस बैंक एवं रजिस्टर में अंकित है,धनतेरस के पहले हुए इस लूट की घटना की वजह से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय है और उन खाताधारकों के लिए परेशानी का कारण भी है जिनका यहां पैसा है और जो त्यौहार में अपना ,दीपावली मनाने पैसा निकालते और घर खरीदारी करते पर बैंक प्रबंधन की अव्यवस्था की वजह से लोग इस बार के ,त्योहार मना पाएंगे कि नहीं क्योंकि बैंक से संबंधित सभी दस्तावेज रजिस्टर जल चुके हैं।वही इस बारे में थाना पांडु का एसआई नकुल सिदार से पूछे जाने पर बताया कि ,बैंक लूटने की कोशिश चोरों ने की पर असफल हुए वहीं लुटेरों की पतासाजी की जा रही है एवं स्पेशल टास्क टीम भी जांच में जुट गई है ,कल फॉरेंसिक टीम आएगी और। आगे जांच जारी है ।