सिलयारी पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत देर रात एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई युवक ने आत्महत्या की या यह दुर्घटना है पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
सिलयारी चौकी प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि ट्रेन से कटने से एक युवक की घटना स्थल पर मृत्यु की सिलयारी पुलिस को जानकारी मिली रात्रि 23:40 बजे सिलयारी रेल्वे स्टेशन व्दारा सूचना दी गई कि सिलयारी रेल्वे फाटक के आगे एक व्यक्ति का ट्रेन से कट्टे हुए हैं।सूचना पर मौके पहुची पुलिस ने देखा तो युवक का सिर धड़ से अलग हो गया था जो रेल्वे लाईन के खम्भा नं. 806/6A से 806/6A1 के बीच डाऊन लाईन पर शव पड़ा था ।मृतक के पास से मोबाइल फोन व एटीएम मिला जिसमे परमानंद साहू लिखा हुआ था। जाचं के दौरान मृतक के लगभग रात्रि2:30 बजे मोबाइल पर फोन आया जिसे सिलयारी पुलिस व्दारा बात किया।जिससें पहचन किया की परमानंद साहू (31)पिता पलटू राम साहू ग्राम मनोहरा बताया शिनाख्त हुआ।परिजनों का कहना है की मृतक अपने मोटरसाईकल से डोगड़गढ़ गया था बताया।सिलयारी पुलिस व्दारा बताया रात्रि मे 23:40 पर सिलयारी रेल्वे लाईन पर मृत पाया।सिलयारी पुलिस व्दारा मर्ग कायम कर पचनांमा किया।