शक्ति की भक्ति में डूबे सिलतरावासी,9 स्थानों पर विराजित हुई मां दुर्गा की मनोहारी प्रतिमा

by sadmin

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि दुर्गोत्सव की क्षेत्र में धूम है शक्ति की भक्ति में भक्त डूबे हैं सिलतरा में 9 स्थानों पर जगत जननी मां दुर्गा जी की मनोहारी प्रतिमाएं विराजित की गई हैं सिलतरा में 9 स्थानों पर जगत जननी मां जगदंबे की मनोहारी प्रतिमाएं विराजित की गई हैं
बाजार चोक में नूतन दुर्गोत्सव समिति के अध्यक्ष संजू साहू दिलेन्द्र सेन,जागेश्वर पाल,लीलक पाल,तीर्थकुमार वर्मा,गोविंद यादव द्वारा मनोहारी प्रतिमा विराजित की गई पुजारी चंपेश्वर महाराज द्वारा दो समय मां दुर्गा की भक्ति भाव से आरती की जा रही है प्रशाद वितरण में योगेश विश्वकर्मा का विशेष सहयोग मिल रहा है

Related Articles

Leave a Comment