गम्मत ने ऐसा बांधा समां, दर्शक हुए हंसी से लोट-पोट

by sadmin

तीन दिवसीय आयोजन का दूसरे दिन भी मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया

रायपुर. छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड एवं संस्कृति विभाग द्वारा चंदखुरी में आयोजित तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम काफी मनोरंजक भरा रहा। कार्यक्रम के दौरान कौशल्या माता एवं प्रभु राम से जुड़े अनेक प्रसंगों को मानस मंडली के कलाकारों द्वारा बडे़ ही मनमोहक ढंग से प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के दौरान श्री राम मानस मंडली रिसामा भिलाई के श्री लेखूराम साहू मंडली द्वारा आयोजित रामलीला के दौरान गम्मत की शानदार प्रस्तुति दी गई जो वहां बैठे श्रद्धालुओं और दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम के दौरान गम्मत कलाकारों द्वारा सूत्रधार का अर्थ बताने के लिए जिस प्रकार से हँसिये की धार, भोसला की धार, टंगीया की धार, तेल की धार जैसे हास्य भरे उदाहरण प्रस्तुत किए गए इन्हें सुनकर सभी श्रद्धालु और दर्शकगण हंस-हंस कर लोटपोट हो गए। इसी तरह आचार्य का अर्थ बताने के लिए आम का अचार, नीम्बू का अचार, मिर्ची का अचार जैसे हास्य प्रसंगों भरे संवाद अदायगी से गम्मत कलाकरों के प्रहसन से भरपूर दृश्यों को देखकर वहां उपस्थित मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए और पूरा मंच हंसी के ठहाकों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री श्री बघेल गम्मत कलाकारों के प्रदर्शन को देखकर उनसे मिलने मंच तक पहुंच गए।

Related Articles

Leave a Comment