38
सड़क पर कचरा फेकने के कारण किराना दुकान संचालक पर स्वास्थ्य अधिकारी ने लगाया जुर्माना:
दुर्ग. स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार ग्रहण करने के तुरन्त बाद नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान द्वारा वार्डो की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुट गये है । आज शंकर नाला निरीक्षण के दौरान नाले से लगे वार्ड क्रमांक 09, 10 एवं 05 की सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया । दुर्गा चौक शंकर नाला पुल के नीचे सफाई कामगारों द्वारा कचरा साफ करने के दौरान कचरा इक्ठ्ठा करने के बजाय नाले में ही बहाया जा रहा था । लापरवाही से सफाई कार्य करवाने के कारण वार्ड सुपरवाईजर विनोद पात्रे को नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटा गया । वार्ड क्रमांक 09 में भी निरीक्षण के दौरान जगह-जगह कचरो का ढेर एवं नालियो में कचरा जाम पाया गया वही वार्ड सुपरवाईजर मुकेश डोंगरे द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन संबंधित कर्मचारियों से न कराकर अन्य कर्मचारियों से कराया जा रहा था जिससे उन कर्मचारियों द्वारा गीला एवं सुखा कचरा पृथकित कलेक्शन नही किया जा रहा था । जिससे स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान ने वार्ड सुपरवाईजर मुकेश डोंगरे को भी नोटिस जारी किया गया एवं सुपरवाईजर का तीन दिन का वेतन काटा जा रहा है । वार्ड भ्रमण के दौरान गिरधारी नगर नाले से लगे किराना स्टोर्स के संचालक द्वारा रोड पर कचरा फेकने के कारण स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान के निर्देश पर 500/- रूपये का जुर्माना लगाया गया । वार्ड निरीक्षण के दौरान पी.आई.यू.शेखर वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक मेंनसिंग मंडावी एवं सफाई दरोगा राजुसिंग राजपूत साथ थे।