भवानीपुर । पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है, जहां ममता बनर्जी की सियासी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस सीट के दो लाख से ज्यादा मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए मतदान करेंगे। भवानीपुर के अलावा, आज पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीरपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव के लिए वोटिंग है। उपचुनाव के वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी। भवानीपुर सीट पर मुकाबला बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल के बीच है। ममता बनर्जी के लिए यह उपचुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए उन्हें यह उपचुनाव हर हाल में जीतना होगा। अगर वह हारती हैं तो उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को चुनावी दंगल में पटखनी दी थी। हालांकि, उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। भवानीपुर में उपचुनाव के लिए वोटिंग से पहले भाजपा की प्रत्याशी प्रियंका टिबरेाल ने कहा कि हम निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कर रहे हैं। सुरक्षा तैनाती बहुत महत्वपूर्ण है। मैं आज क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा करूंगी। राज्य सरकार अभी डरी हुई है। पश्चिम बंगाल की भवानीपुर हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट पर आज मतदान होगा। इस सीट के दो लाख से ज्यादा मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए मतदान करेंगे। तृणमूल कांग्रेस के निर्वाचित सदस्य सोबनदेव चट्टोपाध्याय ने अपनी पार्टी की नेता ममता बनर्जी के विधानसभा की सदस्यता हासिल करने वास्ते विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस वर्ष मार्च-अप्रैल चुनावों में नंदीग्राम सीट पर भाजपा उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी से ममता चुनाव हार गयी थीं। अब वह मुख्यमंत्री बनी रहने के लिए अपनी पुरानी सीट भवानीपुर से उपचुनाव लड़ रही हैं।
67