नई दिल्ली| भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच डे नाइट-टेस्ट मैच शुरू हो गया। पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी कर रही हैं। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। वो पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत की तरफ से फिफ्टी जड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच खेल रही है।मंधाना ने 51 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। अपनी इस पारी में स्मृति ने11 चौके लगाए। उनकी ये टेस्ट करियर में तीसरी फिफ्टी है। खबर लिखे जाने तक भारत ने पहले दिव लंच तक एक विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं। मंधाना 64 और पूनम राउत एक रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले विकेट के लिए मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच 93 रनों की साझेदारी हुई। शेफाली ने 31 रन बनाए। उन्होंने 64 गेंदों में ये रन बनाए और चार चौके जड़े।इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से अन्नाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, डार्सी ब्राउन और स्टेला कैंपबैल ने डेब्यू किया वहीं भारत की तरफ से यस्तिका भाटिया और मेघना सिंह ने डेब्यू किया।
63
previous post