दुर्ग । नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने बोरसी स्थित गैलेक्सी प्रधानमंत्री आवास में पहुचकर लोगो की समस्या सुनने के बाद उन्हें सम्बंधित अधिकारी से आवास में रहने वालों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए हल कराने के लिए निर्देश दिए। महापौर ने गैलेक्सी अपाटमेंट प्रधानमंत्री आवास में गंदगी को लेकर सुपर वाइजर पर नाराजगी जताते हुए सख्त निर्देश दिए कि साफ सफाई व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देवे। उन्होंने ने रहवासियों से कहा कि सफाई व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सबकी है। आवास में रहवासियों को सफाई कार्य मे निगम को सहयोग करने कहा। पानी पीने की समस्या थी उसके लिए दस हज़ार लीटर पानी टंकी लगवाने के लिए कहा गया। आवास स्थित नालियों के लिए आउटलेट व्यवस्था न होने के कारण कच्ची नाली खोदने एवं नाली निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। गैलेक्सी अपाटमेंट स्थित ग्राउंड में पानी भरा हुआ है साफ सफाई करवाकर चारो ओर फेंसिंग करवाकर बच्चो के खेलने के लिए ग्राउंड जैसे व्यवस्थित करें, उन्होंने अधिकारियों को कहा कि आवास परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द योजना बनाकर आवास में सुविधा उपलब्ध कराने निर्देश दिए। इस मौके पर लोककर्म प्रभारी अब्दुलगनी, पार्षद श्रीमती गायत्री साहू, एल्डरमैन श्रीमती विद्या नारमदेव,कार्यपालन अभियंता जितेंद्र समैया, सहायक अभियंता आर के पालिया मौजूद थे।
50