इंद्रिरा मार्केट को व्यवस्थिकरण का अभियान प्रारंभ, पहले हफ्ते समझाईस दिया जायेगा फिर कार्रवाही होगा

by sadmin

-मार्केट क्षेत्र में फुटपाथ पर अतिक्रमण व दुकान के बाहर सामान सजाने वाले 35 से अधिक दुकानदारो से साइन लिया दुकान के बाहर समान नही रखेगें :

दुर्ग। नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के दिशा निर्देश पर मंगलवार को इंद्रिरा मार्केट क्षेत्र दुकानदारों से बाजार विभाग द्वारा इंद्रिरा मार्केट क्षेत्र में घूम घूमकर स्पीकर द्वारा समझाइस दी गई है कि दुकान के बाहर फुटपाथ पर अतिक्रमण और सामान सजाने वालों के खिलाफ नगर निगम द्वारा कड़ी कार्रवाई करेगा।निगम ने मार्केट क्षेत्र के 35 से अधिक दुकानो में जाकर दुकानदारों से हस्ताक्षर करवाया की दुकान के बाहर समान निकलकर व्यवसाय न करें दुकानदारों द्वारा सहमति दी गई। आयुक्त हरेश मंडावी ने इंदिरा मार्केट क्षेत्र के सभी से अपील करते हुए कहा कि दुकान के बाहर सामान रखने वाले कारोबारियों फुटपाथ पर समान रखकर व्यवसाय न करें और पहले हफ्ते समझाईस दिया जायेगा फिर कार्यवाहो होगा।अगर समान दुकान के बाहर निकलकर व्यवसाय करते देखें जाने पर समान जब्ती के साथ चलानी कार्रवाही की जाएगी।शहर में फुटपाथों पर अतिक्रमण बढ़ने के बाद निगम के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही हैं। लोगों का आरोप है कि दुकानदार दुकान के बाहर भी सामान बेचने के लिए रखते हैं। इससे राहगीरों के आवागमन के लिए बनाए गए फुटपाथ पर अतिक्रमण बढ़ रहा है।

Related Articles

Leave a Comment