आरएमपी-2 का लाइम स्टोन स्टोरेज बंकर-2-ए को ईडी (वर्क्स) ने किया उद्घाटित

by sadmin

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के आरएमपी-2 के नए बने बंकर 2-ए को संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), अंजनी कुमार ने उद्घाटित कर प्रारम्भ किया। उन्होंने इसे क्रियान्वित करने वाली टीम को बधाई देते हुए सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

विदित हो कि 26 जून, 2021 को, आरएमपी-2 लाइम स्टोन हैंडलिंग सेक्शन में एक ब्रेकडाउन हुआ, जिसके परिणामस्वरूप बंकर के नीचे आसन्न संरचनाओं, प्लेटफार्मों और यांत्रिक उपकरणों को नुकसान पहुंचा। आरएमपी-2 के उत्पादन को बनाए रखने के लिए आंतरिक संसाधनों द्वारा समुचित व्यवस्था की गई थी।

ईडीडी ने पूरी तरह से अध्ययन करने के बाद एक मरम्मत योजना तैयार की। पूर्व स्थिति के बहाली का काम सीआरएम (मेक) को सौंपा गया। इस टीम ने बंकर को बदलने का यह कार्य बड़ी सिद्धता के साथ पूर्ण किया साथ ही फीडिंग सिस्टम की चालू स्थिति में आरएमपी-2 क्षेत्र में नए बंकर के निर्माण का यह कार्य पहली बार किया गया जो कि एक चुनौतीपूर्ण और अनुकरणीय कार्य है।

मुख्य महाप्रबंधक (मेकेनिकल), एस के कटारिया और आर के श्रीवास्तव (सीजीएम-आरएमपी) के मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक निष्पादित किया गया। इस कार्य को सम्पन्न करने में महाप्रबंधक (आरएमपी-2), रतन मुखर्जी, महाप्रबंधक (आरएमपी-2 मेकेनिकल), वी के ओेगले, महाप्रबंधक (ईडीडी), रवि शंकर, महाप्रबंधक (सीआरएम-मैकेनिकल) तथा एचओडी वर्गीज पी. जॉन, महाप्रबंधक (एसएस एंड एस), जितेंद्र मोटवानी, महाप्रबंधक (सीईडी), राकेश पांडे, महाप्रबंधक (सीआरएम-ई) ए के नायक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

सीआरएम (मेकेनिकल), आरएमपी-2 (मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल), सीईडी (आयरन-जोन), ईडीडी और स्टील स्ट्रक्चरल शॉप विभागों द्वारा समन्वय और समर्पित टीम के प्रयासों के फलस्वरूप यह काम सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।

Related Articles

Leave a Comment