लीनेस क्लब ने मनाई जन्माष्टमी, सजी भगवान की झांकी

by sadmin

भिलाई। लीनेस क्लब भिलाई ने जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर 29 अगस्त रविवार को जन्माष्टमी उत्सव एवं मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान भगवान कृष्ण की झांकी सजाई गई। भजन एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। अंत में सदस्यों द्वारा भगवान की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। लीनेस क्लब की अध्यक्ष सीमा यादव ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष में कोरोना संक्रमण से जुड़े प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के चलते क्लब की सदस्यों का प्रत्यक्ष रूप से मिलना संभव नहीं हो पा रहा था या फिर न्यूनतम संख्या में सदस्य अपने घरों से बाहर निकल कर सेवा कार्य कर रही थीं। ऐसे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के माध्यम से मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सदस्यों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और इतने दिनों बाद मिलने पर हर्ष व्यक्त किया। सचिव लता मंत्री ने कहा कि ऐसे सेवाभावी क्लब में सदस्यों का मिलना और ऐसे सामाजिक धार्मिक आयोजन से आपस का सौहार्द बढ़ता है। हमें इसे और मजबूत करना है। कोषाध्यक्ष रीता कुखरानिया ने बताया कि गीत,संगीता व नृत्य के अलावा गोपाल का झूला सजाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें लता गायकवाड़, उर्मिला टावरी, भारती सोनी एवं शुभ्रा रस्तोगी विजेता बने। इस पूरे आयोजन की मुख्य रूपरेखा अंजना श्रीवास्तव, एरिया अधिकारी नीलिमा दीक्षित एवं नूतन गंधोक ने बनाई। इस अवसर पर सुषमा उपाध्याय, तृप्ता कौर कैम्बो, जयंती शर्मा, नंदिनी हिवसे, अंजना विनायक, जया त्रिवेदी, शोभा डोगरा व पूनम आहूजा का विशेष सहयोग रहा। वहीं रश्मि गेडाम, ममता मूंदड़ा, शालिनी सोनी, स्नेह गुप्ता, कल्पना श्रीवास्तव आदि ने अत्यंत उत्साह के साथ सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Comment